बजट 2024ः आखिर क्या है इंडेक्सेशन बेनिफिट? मिडिल क्लास को कैसे पहुंचेगा नुकसान
भारत में मिडिल और लोवर मिडिल क्लास को इस बार के बजट से निराशा ही हाथ लगी है, और यही वर्ग वो अलाउद्दीन का चिराग है जिसे घिस घिसकर सरकार अपना खजाना भरती आई हैं।
इस बार बजट को लेकर आम चर्चा यही है कि सरकार ने मिडल क्लास के कान फिर मरोड़ दिये हैं।
चलिये आपको बताते हैं कि मिडल क्लास को इस बजट में कहां नुकसान उठाना पड़ेगा।
इंकम टैक्स में 3 लाख तक की छूट को 5 लाख होने की उम्मीद थी ऐसा नहीं हुआ।
दूसरा इस साल के बजट में सरकार ने इंडेक्सेशन बेनिफ़िट को ख़त्म करने का बड़ा फ़ैसला लिया है।
अब सवाल है कि आखिर ये इंडेक्सेशन बेनिफिट है क्या बला? दरअसल ये आपकी संपत्ति की बिकवाली में आपको मिलने वाला फायदा है।
ये फायदा कैपिटल एसेस्टस, जिसे हम संपत्ति कहते हैं, जिसमें मकान, जेवरात, पेंटिग्स जैसी चीजें आती हैं और इन चीजों को बेचने पर आपको फायदा मिलता है।
इस बजट में सरकार ने शानदार तिगड़म के साथ आपके इस फायदे पर कैंची मार दी है।
कैसे चलिये आपको बताते हैं-
हालाँकि बजट में इंडेक्सेशन टैक्स को 20 फ़ीसदी से घटाकर 12.5 फ़ीसदी कर दिया है, लेकिन इससे फ़ायदा कम और नुक़सान ज्यादा है। अगर आपने साल 2010 में 30 लाख में कोई घर ख़रीदा और उसे आज 70 लाख में बेच रहे हैं तो पहले 30 लाख में हर साल बढ़ने वाली महंगाई और घर के मरम्मत पर होने वाले ख़र्च को जोड़कर आपकी लागत निकाली जाती थी.
इस तरह से अगर आपके मकान की कीमत 60 लाख हो जाती है तो उसके बाद मकान बेचने पर आपको हुए अतिरिक्त फ़ायदे पर टैक्स देना होता था.
यानी पुरानी व्यवस्था में आपको 10 लाख रुपये पर 20 फीसदी की दर से टैक्स देना होता था. लेकिन इस साल के बजट के मुताबिक़ आपको 40 लाख़ रुपये पर 12.5 फ़ीसदी की दर से टैक्स देना होगा।
इसके अलावा आम बजट 2024 में शेयर या म्यूचुअल फंड से पैसे निकालने पर टैक्स की दरों में भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है. यहां भी मिडिल क्लास सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।