नवरात्र में कुट्टू के आटे ने आफत में डाल दी जान, देहरादून में 100 से अधिक लोग अचानक पड़े बीमार
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में नवरात्रि के दौरान उपवास रखने वाले लोगों की जान पर बन आई। यहां कुट्टू के आटे में मिलावट के कारण करीब 100 लोग अचानक बीमार पड़ गए। सभी मरीजों को तत्काल देहरादून के कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनका इलाज कर रही है।
इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। इस दौरान सीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दिये हैं। जिसके बाद प्रशासन ने करवाई की और करीब आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया है।
बताया जा रहा है कि ये कुट्टू का आटा सहारनपुर से सप्लाई होकर दुकानों तक पहुंचा था।
फिलहाल सभी मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है और प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।