मायावती ने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी, 51 नामों की घोषणा
उत्तरप्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बहुजन समाजवादी पार्टी ने आज अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बसपा की दूसरी सूची में 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है।
बसपा सुप्रीमों मायावती ने आज प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नया नारा भी दिया है। जिसके तहत “हर पोलिंग बूथ को जीतना है,बीएसपी को सत्ता में लाना हैं ” के तहत पार्टी के कार्यकर्ता कार्य करेंगे। मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं से उम्मीद की है कि वह कड़ी मेहनत के बाद बसपा की सरकार बनाएंगे। वहीं ‘ मायावती ने पार्टी के राज्य मुख्यालय में सूची जारी करने के दौरान बसपा के सभी नेता तथा कार्यकर्ताओं से कोविड गाइडलाइन का पालन कर प्रचार करने की भी अपील की है।