बढ़ रहे हैं ब्रेस्ट कैंसर के मामले, मैक्स हॉस्पिटल ने चलाया जागरूकता अभियान
महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को लेकर देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज इस संबंध में हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा देहरादून में पत्रकारों से बात कर कैंसर रोग से संबंधित जानकारी दी गई। इस दौरान मैक्स हॉस्पिटल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ.सौरभ तिवारी ने विस्तार से ब्रेस्ट कैंसर के कारण, बचाव और इलाज के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पहले ब्रेस्ट कैंसर के एक-दुक्का मामले ही सामने आते थे लेकिन इस बीच बदलते खान-पान और बढ़ती आबादी के चलते ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी कॉमन होती जा रही है।
साथ ही पहले 40 की उम्र के बाद ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आते थे लेकिन अब कम उम्र में भी ब्रेस्ट कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं। डॉ.तिवारी ने कहा कि महिलाओं में धुम्रपान, शराब का सेवन भी ब्रेस्ट कैंसर का बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को शुरूआत में ही पहचाना होगा। और समय पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इस मौके पर डॉ. रेनू शर्मा और डॉ अमित सकलानी मौजूद रहे।