उत्तराखंड में एक ही दिन में दो टनल का ब्रेकथू्र, चर्चित सिलक्यारा टनल के दूसरे छोर तक मिली कामयाबी
उत्तराखंड में एक साथ दो-दो टनलों का ब्रेकथू्र मिला है। जिसमें एक चर्चित सिलक्यारा टनल है और दूसरी जनासू की टनल है।
पहले बात सिलक्यारा टनल की-
यमुनोत्री हाईवे पर ये राज्य की सबसे लंबी टनल है। जिसकी लंबाई 4.5 किमी है। ये सुरंग सिलक्यारा से शुरू होती है और दूसरी ओर पोलगांव में निकलती है। बीते दिन सिलक्यारा टनल में ब्रेक थ्रू मिल गया। यानी ये सुरग दूसरी ओर खुल चुकी है।
नवंबर 2023 में सिलक्यारा टनल उस वक्त सुर्खियों में आई जब निर्माणाधीन सुरंग के भीतर 41 मजदूर फंस गये थे। 17 दिन के रैस्क्यू के बाद इन सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। अब उसी टनल को दूसरे छोर तक खोलने में कामयाबी मिल चुकी है।
दूसरी टनल जिसका ब्रेकथू्र हुआ है वो ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना की जनासू टनल। जनासू की टी-8 और टी-8एम सुरंग का ब्रेकथू्र हो गया है।
अब तक उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक पर देश की सबसे लंबी ट्रांसपोर्ट टनल थी. ये टी-50 सुरंग 12.77 किमी लंबी है। जबकि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के तहत पौड़ी के देवप्रयाग और जनासू के बीच बन रही टी-8 और टी-8 एम सुरंग 14.57 किलोमीटर लंबी है।