पाकिस्तान में घूम रहे बोरॉन के जहाज, क्या होने लगा परमाणु रेडिएशन?
दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के किराना हिल्स स्थित न्यूक्लियर स्टोरेज फैसिलिटी में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई के बाद कोई बड़ी गड़बड़ी हो चुकी है, या हादसा हो गया है।
ये वीडियो भारत के हमले के वक्त का है जब किराना हिल्स पर दो धमाके हुये, धमकों के बाद उठता धुआं किसी भयानक खतरे की ओर इशारा कर रहा है।
हालांकि भारतीय सेना साफ कर चुकी है कि सैन्य कार्यवाई में पाकिस्तान के किसी भी न्यूक्लियर स्टोरेज फैसिलिटी को निशाना नहीं बनाया गया।
मगर पाकिस्तान में हलचल बढ़ गई है।
सोशल मीडिया पर यहां तक दावा किया जा रहा है कि नेशनल न्यूक्लियर सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन का परमाणु आपातकालीन सहायता विमान पाकिस्तान में देखा गया है।
ऐसी अटकलें भी हैं कि मिस्र का एक कार्गो जहाज बोरॉन नाम का तत्व लेकर पाकिस्तान पहुंचा है। जी हां वही बोरॉन इसमें रेडिओएक्टिव विकिरण को अवशोषित करने की क्षमता होती है। अपने इन गुणों के कारण इसका उपयोग परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में भी किया जाता है। खासकर तब जब किसी न्यूक्लियर फैसिलिटी से रेडिएशन लीक हो जाए।
अगर ऐसा है तो पाकिस्तान के लिये ये बड़ा खतरा होने जा रहा है, पाकिस्तान की छीछालेदर इस बात को लेकर भी अब होने लगी है कि उसके परमाणु हथियार भी अब सुरक्षित नहीं रहे।