Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल ने रच दिया इतिहास, दूसरी बार अपने नाम किया आईफा अवार्ड

उत्तराखंड के लोकप्रिय और बॉलीवुड के फेमस सिंगर जुबिन नौटियाल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। सिंगर जुबिन नौटियाल को आइफा में बेस्ट प्लेबैक सिंगर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। बेस्ट सिंगर के लिये उन्हें दूसरी बार आईफा अवार्ड दिया गया है। जयपुर में आयोजित सिल्वर जुबली समारोह में जुबिन को ये अवार्ड दिया गया।
इस दौरान के जुबिन के साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे। आपको बता दें कि जुबिन उत्तराखंड के जौनसार के रहने वाले हैं। उनके पिता राम शरण नौटियाल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और मां नीना नौटियाल व्यवसायी हैं।
जुबिन नौटियाल की इस उपलब्धि से समूचे उत्तराखंड में खुशी की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी उन्हें फोन कर दूसरी बार आईफा अवार्ड जीतने पर बधाई दी।
आपको बता दें कि जुबिन नौटियाल अपनी बेहतरीन गायकी के दम पर कई प्रतिष्ठित अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।
इससे पहले वो दादा साहब फालके अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। मिर्ची म्यूजिक अवार्ड, आईटीए अवार्ड, फिल्म फेयर के साथ वो एक बार पहले ही आईफा अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *