बॉलीवुड सितारों को मिला धमकी भरा ईमेल, पाकिस्तान से जुड़े तार
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा, राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा समेत इन सितारों के परिवार वालों को एक धमकी भरा ईमेल मिला है।
धमकी भरे ईमेल के बाद मुम्बई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच जारी है। इन सितारों को ईमेल भेजने वाले ने धमकी दी है कि अगर आठ घंटे में इन सितारों की तरफ से जवाब नहीं आया तो कार्यवाई करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि धमकीभरा ईमेल पाकिस्तान से भेजा गया है। पुलिस जांच में ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान है। फिलहाल इन सितारों के अलावा उनके परिवार को भी इसी तरह धमकी भरे मेल मिले हैं,
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धमकी भरा ईमेल विष्णु नाम के एक शख्स की ओर से भेजा गया है।
मेल में कहा गया है कि हम ये सब किसी पब्लिसिटी स्टंट के तहत नहीं कर रहे हैं। हमारे पास तुम्हारी सारी एक्टिविटी की जानकारियां हैं। हम अगले 8 घंटों के अंदर आपसे तत्काल प्रतिक्रिया की उम्मीद करते हैं। अगर हमें कोई जवाब नहीं मिला तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।