अभिनेता शाहरुख कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। ऐसे में कोलकाता की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी इसपर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अभी पता चला कि हमारे ब्रांड एम्बेसडर शाहरुख खान कोविड से संक्रमित हो गए हैं। दुआ करती हूं आप जल्द ठीक हो जाए। गेट वेल सून शाहरु। एक बार फिर से बॉलीवुड में वायरस ने दस्तख दे दी है। हाल ही में बॉलिवुड सेलेब्स कटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन और आदित्य रॉय कपूर के बाद अब शाहरुख खान भी इसकी चपेट में आए थे। अक्षय कुमार भी पिछले महीने कोविड की चपेट में थे और अभी कोरोना से उबार ही रहें हैं। मुंबई में कोरोना के मामलों में सांख्य बढ़ती हुई नजर आ रही है। शाहरुख समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रहे थे वहीं हाल ही में फिल्मों में अपनी वापसी की घोषणा की थी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए शूटिंग भी की। लेकिन अब जानकारी के अनुसार शाहरुख खान कोरोना की चपेट में हैं।