नीति घाटी में नदी में तैरते दिखे शव, इलाके में सनसनी, दो की मौत एक लापता, पुलिस जांच में जुटी
उत्तराखंड के चमोली जिले में नीति घाटी में एक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति अभी भी लापता है।
सुबह लोगों को घटना का पता तब चला जब लोगों ने नदी में दो शवों तैरते देखा। इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकाला।
काफी देर तक यहां इस बात को लेकर रहस्य बना रहा है कि आखिर नदी में शव कहां से बहकर पहुंचे।
छानबीन के बाद पता चला कि यहां चार दोस्त नदी में नहाने पहुंचे थे। इस दौरान नदी में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
ये हादसा सुराई टोटा क्षेत्र के गाड़ी ब्रिज के पास हुआ है। पुलिस के मुताबिक, ये सभी लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। शवों को नदी से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, लापता व्यक्ति की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।