बॉबी पंवार का बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, जानिए क्यों छोड़ा बेरोजगार संघ
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। आज देहरादून में बॉबी पंवार ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुये संगठन से जुड़े तमाम दस्तावेज फाइलों को कार्यवाहक अध्यक्ष राम कंडवाल को सौंप दिये। इस मौके पर बॉबी पंवार ने कहा कि अब वो पूरी तरह से राजनीतिक गतिविधियों में शामिल हो चुके हैं ऐसे में उन्हें लगता है कि वो बेरोजगार संघ के अध्यक्ष की दोहरा दायित्व नहीं संभाल सकते। क्योंकि बेरोजगार संघ एक विशुद्ध गैर राजनीतिक संगठन है जो युवाओं के मुद्दों को उठाता है ऐसे में अगर वो अध्यक्ष रहे तो ये युवाओं के साथ न्याय नहीं होगा।