बॉबी पवार पर फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, ऊर्जा सचिव ने लगाया अभद्रता का आरोप
बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार पर ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम से उनके कक्ष में घुसकर अभद्रता करने का आरोप लगा है। आरोप है कि सचिव ने अपने निजी सचिवों को पंवार को बाहर निकालने के लिए कहा तो उन्होंने उनके साथ भी धक्का मुक्की की। उन्हें सचिवालय के बाहर देख लेने और जान से मारने की धमकी दी गई।
ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव की ओर से एसएसपी को दी गई शिकायत में बॉबी पवार पर गंभीर आरोप लगाये गये हैं। शिकायत के बाद मामले में कोतवाली शहर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और पुलिस इस मामले में अब बॉबी पंवार को पूछताछ के लिये बुलाने जा रही है। कहा ये भी जा रहा है कि लगातार सरकार की आंखों के किरकिरी बने बॉबी को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
इधर बॉबी पवार ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है। बॉबी के मुताबिक वो उर्जा सचिव से एमडी यूपीसीएल अनिल यादव के सेवा विस्तार पर सवाल पूछ रहे थे, जिससे मीनाक्षी सुंदरम भड़क गये, मामूली कहासुनी को सचिव की ओर से बढ़ाचढ़ाकर पेश किया गया है। बॉबी पंवार ने सचिवालय सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग की है।