राजधानी देहरादून में हुआ खूनी हादसा, ट्रक और इनोवा की टक्कर, 6 की मौत एक घायल
राज्य अभी मर्चुला बस हादसे की त्रासदी से उबरा भी नहीं था कि एक और सड़क हादसे से सभी को झकझोर दिया है। बीती रात राजधानी देहरादून में बड़ा सड़क हदासा हुआ है। जहां ओएनजीसी चौके पास एक ट्रक और इनोवा कार की भिड़त हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। जिसमें कार सवार 3 युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये सभी छात्राएं और छात्र बताए जा रहे हैं इनमे से कुछ दिल्ली तो कुछ हिमाचल और देहरादून के रहने वाले थे।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि सभी मृतक युवा छात्र थे। दुर्घटना में मारे गए छात्रों की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच भी शुरू कर दी है, ताकि घटना के वास्तविक कारण का पता लगाया जा सके।
लेकिन इस हादसे ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अल्मोड़ा के मुर्चला में भयानक सड़क हादसा हुआ था, इस प्रकार की घटनाओं में बड़ी संख्या में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं।