केदारनाथ हेलीकॉप्टर के टिकटों हो रही कालाबाजारी, दो को दबोचा
कालाबाजारियों ने बाबा केदार के दर्शन करने वाले तीर्थ यात्रियों को भी नहीं छोड़ा। इन्होंने गुप्तकाशी, फाटा से केदारनाथ जाने वाले तीर्थ यात्रियों को अपना निशाना बनाया और 5 हजार की टिकट को 30-30 हजार में यात्रियों को बेच डाला।
ये हैरान करने वाला मामला अब सामने आया है, जहां रूद्रप्रयाग पुलिस ने आज हेली सेवा कंपनियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान एसओजी को पता चला कि इस खेल में यहां मौजूद कुछ होटल स्वामी शामिल हैं, इसके बाद इन होटल स्वामियों की धरपकड़ शुरू हुई और कालाबाजारी के आरोप में पुलिस ने 2 होटल स्वामियों को दबोच लिया।
रूद्रप्रयाग के एसपी अक्षय कोंडे ने बताया कि कालाबाजारी और ओवररेटिंग की शिकायतों पर रुद्रप्रयाग पुलिस ने हेली सेवा कम्पनियों पर छापेमारी की और गुप्तकाशी और फाटा क्षेत्र से संचालित 02 होटल स्वामियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि केदारनाथ हेली सेवा को लेकर पहले से सवाल खड़े होते रहे हैं, फाटा, गुप्तकाशी, सिरसी से केदारनाथ की 4 से लेकर 7 हजार तक की टिकट होती है मगर ब्लैक मार्केट में 25 से तीस हजार तक टिकट बेची जा रही है, आम तीर्थ यात्री को टिकट मिलती नहीं जबकि मोटा पैसा देने वाला केदारनाथ पहुंच जाता है।