Tuesday, March 18, 2025
उत्तराखंड

उत्तराखंड में सुस्त पड़ा भाजपा का सदस्यता अभियान! विधायकों की प्रदर्शन निराशाजनक

उत्तराखंड की बात करें तो भाजपा का लक्ष्य है कि लोकसभा में प्राप्त कुल मतों के 75 फीसदी मतदाताओं को पार्टी का सदस्य बनाया जाए। बीती 3 सितंबर से प्रदेश में सदस्यता अभियान चला था जो अक्टूबर तक चलेगा।
इसके लिये सतारूढ़ भाजपा ने अपने 47 विधायकों को 10-10 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया है।
लेकिन अभी तक एक भी विधायक 10 हजार सदस्य बनाने के लक्ष्य को नहीं छू पाया है।
पार्टी के ऐसे केवल तीन विधायक हैं जिन्होंने 5 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य अभी तक पार किया है।
13 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 100 से भी कम सदस्य बनाये हैं। इनमें भी 7 विधायक ऐसे हैं जिन्होंने 9 से 50 के बीच ही केवल सदस्य बनाये हैं।
ये दावा सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक सदस्यता अभियान की सूची में किया है, जिसके बाद मीडिया में ये खबर सुर्खियों में आ गई है।
जिसके मुताबिक 16 सितंबर तक सहसपुर से विधायक सहदेव पुंडीर, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने सदस्यता का 5 हजार का आंकड़ा पार किया है।
जबकि कोटद्वार विधायक ऋतु भूषण खंडूरी, श्रीनगर विधायक डॉ.धन सिंह रावत, गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, रानीपुर विधायक आदेश चौहान और कपकोट से विधायक सुरेश गड़िया ने 1 हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य फिलहाल पूरा कर लिया है।
इसके अलावा तमाम दूसरे भाजपा विधायक फिलहाल सदस्य बनाने में फिसड्डी साबित हुये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *