अध्यक्ष के सड़कछाप वाले बयान पर बीजेपी विधायक का माफिनामा, बयान भट्ट का, खेद खजान दास ने जताया
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट द्वारा गैरसैंण में पहाड़ स्वाभिमान रैली में शामिल हुये नेताओं को सड़कछाप कहने पर बवाल बढ़ता जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान से भाजपा नेता भी असहज हो गये हैं।
अब भाजपा विधायक खजान दास का इस मामले में माफीनामा सामने आया है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के बयान को त्रुटिवश दिया गया बयान बताया है। और इसके लिये खेद प्रकट किया है।
आपको बता दें कि बीती 6 मार्च को लोकगायक नरेन्द्र नेगी ने गैरसैंण में पहाड़ी स्वाभिमान रैली के लिये लोगों का आहवान किया था। इस रैली में आम लोगों के अलावा विभिन्न विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुये थे। जिस पर बोलते हुये भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने रैली में शामिल होने वाले नेताओं को सड़कछाप करार दिया था।