बीजेपी विधायक राकुमार पोरी का बेसिर पैर का बयान, बोले अंग्रेजों से आजादी जरा जल्दी मिल गई
सीएम धामी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में झपकी मारकर मशहूर हुये पौड़ी से भाजपा विधायक राजकुमार पोरी के लिये ये पब्लिसिटी क्या कम पड़ गई कि जो उन्होंने एक और कारनामा कर दिखाया।
इस बार विधायक जी का एक बयान सामने आया है, जिसमें वो ये कहते हुये नजर आ रहे हैं कि भारत को अंग्रेजों से आजादी जरा जल्दी मिल गई। काश की अंग्रेज दो चार साल और रूकते तो उनका विधानसभा क्षेत्र यानी पौड़ी का शानदार विकास हो जाता।
विधायक जी के इस अजीब और बिना सिर पैर के बयान ने सोशल मीडिया में आग लगा दी। लोगों ने उनके बयान पर बीजेपी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। लोग विधायक को याद दिला रहे हैं कि पौड़ी से अब तक बनने वाले मुख्यमंत्री गिन लो, देश के सर्वोच्च पदों तक पहुंचने वाले विलक्षण लोगों को गिन लो, आजादी के मिले साल गिन लो और फिर बताओ अंग्रेजों के जाने के बाद भला विकास करने से किसने रोका था।