Saturday, June 14, 2025
उत्तराखंड

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री अरविंद पांडे के बयान से सियासी भूचाल, बोले पार्टी में धंधेबाजों का चल रहा है सिंडिकेट

गदरपुर से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के एक बयान ने उत्तराखंड में सियासी भूचाल ला दिया है। अपने आवास में आम जनता को संबोधित करते हुये विधायक अरविंद पांडे ने कहा कि वो लंबे समय से चुप बैठे हैं लेकिन अब वो भाजपा संगठन और उनके खिलाफ हो रही राजनीतिक साजिश पर चुप नहीं रहने वाले।
उन्होंने दावा किया है कि पार्टी के भीतर एक धंधेबाज सिंडिकेट चल रहा है जो उन्हें राजनैतिक तौर पर निपटाने की साजिश रच रहा है। वो इस सिंडिकेट को तोड़ना चाहते हैं। उन्होंने अपने क्षेत्र में गुटबाजी को बढ़ावा देने के साथ ही अपने खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि एक साजिश के तहत उन्हें राजनीतिक तौर पर निपटाने का प्रयास किया जा रहा है। विधायक के इस बयान के बाद पार्टी में भी हड़कंप मचा हुआ है। इसे लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। सियासी गलियारों में भी विधायक के तेवर चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।
विधायक अरविंद पांडे अमूमन अपने बयान और बतों को संयम के साथ रखते आये हैं, ऐसे माना जा रहा है कि मामला बड़ा है, जिसके बाद उन्हें सार्वजनिक तौर पर अपना दर्द बयां करना पड़ा है। अभी कुछ दिन पहले ही उन्होंने नशे के खिलाफ पद यात्राएं भी की थीं।
बताया जा रहा है कि उनके बयान का दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी संज्ञान लिया है और कई बड़े नेताओं ने फोन पर उनकी पीड़ा जानी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *