Monday, April 28, 2025
उत्तराखंड

खतरे में बिंदाल और रिस्पना नदी! कोर्ट ने सरकार और प्रशासन से मांगा जवाब

देहरादून की जीवनदायिनी नदियां बिंदाल और रिस्पना अतिक्रमण और अवैध निर्माण के कारण खतरे में हैं, जिससे उनके अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. वहीं बिंदाल और रिस्पना नदी पर बेतहाशा अतिक्रमण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई हुई.

मामले में मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र और न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने राज्य सरकार समेत देहरादून नगर निगम, एमडीडीए और जिलाधिकारी को नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा है कि लगातार हो रहे अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर चार हफ्ते के भीतर अपना-अपना जवाब कोर्ट में पेश करें.

इसके साथ ही हाईकोर्ट ने देहरादून जिलाधिकारी सविन बंसल को आदेश दिए गए हैं कि वो बिंदाल के उद्गम स्थल का व्यक्तिगत रूप से सर्वे करें. वहां पर नदी से हो रहे फ्लड जोन को चिन्हित करें. ताकि, नदियों के अस्तित्व को बचाया जा सके. बता दें कि मामले की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 4 हफ्ते बाद की तिथि नियत की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *