Wednesday, April 17, 2024
उत्तराखंड

UKSSSC भर्ती घोटाले में आया सबसे बड़ा मोड़, सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल

देहरादून- यूकेएसएसएसी भर्ती घोटाले में अब तक का सबसे बड़ा मोड़ सामने आया है। क्योंकि अब ये मामला नैनीताल हाईकोर्ट के समक्ष पहुंच गया है। इस भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। खटीमा से विधायक और उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी की ओर से ये याचिका आज नैनीताल हाईकोर्ट में दायर की गई है। आपको बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीग मामले में सरकार ने जांच एसटीएफ को सौंपी है। और अब तक एसटीएफ इस मामले में तीस से अधिक आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर चुकी है। इधर इस मामले को शुरूआत से उठा रहे कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इसे लेकर कांग्रेस ने चरणबद्ध तरीके से अपना विरोध जताया। सड़कों पर आंदोलन, शासन को शिकायती पत्र, फिर राज्यपाल से मांग, उसके बाद दिल्ली में प्रेस कान्फ्रेंस और इसके बाद देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र लिखा गया। कांग्रेस ने सभी से इस प्रकरण की जांच सीबीआई से कराने की मांग उठाई। अब अंत में कांग्रेस विधायक भुवन कापड़ी इस लड़ाई को आखिरकार अदालत तक ले आये हैं। उन्होंने आज नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उत्तराखण्ड में हुये भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। भुवन कापड़ी का कहना है कि भर्ती घोटाले में एसटीएफ की जांच पर भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि इस प्रकरण में कई सफेदपोश भी शामिल हैं। और राज्य सरकार के अधीन होने के चलते एसटीएफ की जांच संदेह के घेरे में है। अब देखना है कि इस मामले में नैनीताल हाईकोर्ट का क्या निर्णय सामने आता है। बताया जा रहा है इस याचिका पर कोर्ट आगामी शुक्रवार या सोमवार को सुनवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *