इदौर के हनीमून कपल की कहानी में बड़ा ट्विस्ट, पत्नी ने दी थी पति की सुपारी!
मेघालय में 23 मई से लापता हुए हनीमून कपल राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पत्नी सोनम रघुवंशी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से बरामद किया है। 17 दिन बाद पुलिस को सोनम रघुवंशी एक ढाबे में मिली है।
फिलहास, पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई है, जहां प्राथमिक इलाज और चेकअप के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा गया है। सोनम रघुवंशी के मिलने से पुलिस को अब यह उम्मीद जागी है कि मेघालय में क्या हुआ था, इसको लेकर सारी जानकारी सामने आ सकेगी।
लेकिन मामला कुछ और होता दिखाई दे रहा है। मेघायल और मध्य प्रदेश पुलिस लगातार सोनम और राजा के लापता होने के मामले की जांच में जुटी थी।
अब मेघालय के डीजीपी ने खुलासा किया है कि सोनम रघुवंशी ही अपने पति राजा की हत्या में शामिल थी। उसी ने अपने पति को मारने की सुपारी दी थी। मेघालय पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि सोनम ने गाजीपुर में पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
अब इस मामले में हर किसी को सोनम के मुंह खोलने का इंतजार है, क्या सोनम ही अपने पति की हत्यारी है? क्या उसी ने पति को मारने की सुपारी दी थी? आखिर उसने ऐसा किया तो क्यों किया? इन सब सवालों के जवाब बहुत जल्द सामने आने जा रहे हैं।