कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण पर बड़ा खुलासा, अपहरणकर्ताओं ने रची गजब की वसूली की साजिश
मुंबई के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण में हर रोज नये खुलासे हो रहे हैं, जी हां जैसे-जैसे इस मामले की परतें खुल रही हैं। वैसे वैसे सस्पेंस भी बढ़ता जा रहा है।
चलिये आपको बताते हैं आखिर मामला क्या है-
सुनील पाल ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराये मामले में कहा है कि बीते 2 दिसंबर को दिल्ली एयर पोर्ट से उनका अपहरण कर लिया गया। और उन्हें 24 घंटे तक मेरठ में बंधक बनाकर रखा गया। यहां सुनील पाल हरिद्वार में एक वीवेंट के नाम पर बुलाया गया था।
एयरपोर्ट पर अपहरणकर्ता इवेंट के आयोजक बनकर उन्हें रिसीव करने पहुंचे, गाड़ी में बिठाया और उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर उन्हें मेरठ ले गए, यहीं के एक घर में उन्हें रखा गया। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने उनसे पैसों की डिमांड की।
अपहरणकर्ताओं ने सुनील पाल से दोस्तों को फोन कराया। इस तरह ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए सुनील पाल के खाते में करीब आठ लाख रुपये मंगवाए गए।
इसके बाद सुनील पॉल से मेरठ के एक सर्राफा कारोबोरी से सोना खरीदवाया गया।
अपहरणकर्ताओं ने फिरौती की रकम दो सर्राफा व्यापारियों के खाते में डलवाई। इसमें एक थाना सदर बाजार क्षेत्र के आकाशगंगा ज्वेलर्स से करीब चार लाख रुपये के जूलरी ली गई,
फिरौती की दूसरी खेप से लालकुर्ती थाना क्षेत्र के अक्षित सिंघल की दुकान से करीब 2.25 लाख रुपये के आभूषण खरीदे गए। दोनों ही दुकानों से सुनील पाल के नाम से आभूषण के बिल बनवाए गए।
व्यापारियों के एकाउंट में सुनील पॉल से पैसा डालवाया गया और अपहरणकर्ता इस पैसे से खरीदी गये सोने के जेवर ले आये।
वसूली गई फिरौती की रकम से बदमाशों ने जूलरी खरीदी। इस ज्वेलर का बैंक अकाउंट फ्रीज हो गया है, साथ ही बदमाशों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।