Friday, January 17, 2025
उत्तराखंड

मदरसों की जांच में बड़ा खुलासा, अवैध रूप से संचालित मिले सैकड़ों मदरसे, सबसे ज्यादा उधमसिंह नगर में

उत्तराखंड में सैकड़ों मदरसों के अवैध रूप से संचालन का खुलासा हुआ है। धामी सरकार के आदेश के बाद सभी जिलों में जिला प्रशासन मदरसों की जांच कर हा है।
जांच में ये देखा जा रहा कि मदरसे पंजीकृत हैं या नहीं। साथ ही मदरसों की आय के स्रोत का भी पता लगाया जा रहा है।
अब तक हुई जांच में सबसे ज्यादा अवैध मदरसे उधमसिंह नगर जिले में पकड़ में आये हैं। उधमसिंह नगर जिले में 129 मदरसे अवैध पाये गये हैं। इसके अलावा देहरादून में कई मदरसे अवैध मिले हैं। बताया जा रहा है कि ये मदरसे मदरसा बोर्ड से पंजीकृत नहीं हैं।
अवैध चल रहे इन मदरसों में बच्चे भी यूपी और अन्य राज्यों से लाये गये हैं।
दान और चंदे के नाम पर चल रहे इन मदरसों में 25 से लेकर 141 तक बच्चे हैं। आशंका इस बात की जताई जा रही है कि कुछ समय बाद अन्य राज्यों से यहां आकर पढ़ने वाले ये बच्चे यहीं के स्थायी निवासी होने का दावा करने लगेंगे।
अवैध मदरसों को बंद करने के आदेश जल्द हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *