उत्तराखंड के हजारों यात्रियों को बड़ी राहत, दिल्ली में रोडवेज की बसों पर लगी पाबंदी हटी
करीब 22 दिनों से दिल्ली में उत्तराखंड रोडवेज की बीएस-3 और बीएस-4 बसों के आने पर जो पाबंदी लगी थी उसे अब हटा दिया गया। आज से उत्तराखंड रोडवेज की बसें बिना रोकटोक दिल्ली जा सकेंगे।
दिल्ली सरकार ने उत्तराखंड की बसों लगे प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश के बाद हटा दिया है।
आपको बता दें 14 नवंबर को दिल्ली सरकार ने ग्रैप-4 पॉलिसी लागू की थी। इसके बाद उत्तराखंड परिवहन निगम की 194 सामान्य और 27 वॉल्वो बसों का संचालन ठप हो गया था। इससे दिल्ली जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी।
बसों का संचालन बंद होने से यात्रियों के लिए दिल्ली का सफर काफी मुश्किल भरा रहा। इस दौरान दिल्ली के लिए देहरादून से बड़ी संख्या में निजी बसें और टैक्सी संचालित हो रही थीं। इसमें यात्रा करने के लिए यात्रियों को दो से तीन गुना तक अधिक किराया देना पड़ रहा था।