बीजेपी कांग्रेस में टिकट पर महा मंथन, आज जारी हो सकती है पहली सूची
उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आज प्रत्याशी चयन के लेकर मैराथन बैठकों को दौर चला है।
एक ओर कांग्रेस भवन में कांग्रेस के तमाम दावेदार जुटे, जिसमें नगर निगम, पालिकाओं, नगर पंचायतों के पार्षद, सभासद के दावेदार भी रहे और अध्यक्ष पदों की दौड़ शामिल लोग भी वरिष्ठ नेताओं की परिक्रमा करते नजर आये।
वहीं भाजपा में भी बैठकों को दौर जारी है, बताया जा रहा है कि भाजपा राज्य में नगर निगमों के पार्षद, पालिकाओं के सभासद और नगर पंचायतों के सदस्यों की सूची पहले जारी कर सकती है। और इसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष, पालिका अध्यक्ष और अंत में मेयर के उम्मीदवाओं का नाम सामने आ सकता है।