उत्तराखंड में बड़ा साइबर हमला, सीएम हेल्पलाइन से लेकर तमाम सरकारी वेबसाइट्स पड़ी ठप
उत्तराखंड में एक बड़े साइबर हमले ने राज्य के सरकारी सिस्टम को हिलाकर रख दिया। जी हां इस साइबर हमले का असर करीब 90 सरकारी वेबसाइट्स पर दिखाई दिया है, इनमें बड़ी बड़ी वेबसाइट्स जैसे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार इस साइबर हमले के चलते सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालयों का कामकाज भी पूरी तरह से रुक गया, जिसके चलते प्रशासन को गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ा है।
इस साइबर हमले की गंभीरता का पता इससे लगाया जा सकता है कि यूके स्वान जो राज्य के सरकारी इंटरनेट नेटवर्क की रीढ़ है, उसे तक हैक कर लिया गया। यूके स्वान के ठप होने से सभी सरकारी विभागों की इंटरनेट सेवाएं भी बाधित हो गईं, जिससे ऑनलाइन कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया। वहीं जैसे-जैसे सरकारी वेबसाइट्स एक-एक करके बंद होती गईं, सचिवालय और अन्य सरकारी कार्यालयों में अफरा-तफरी मचनी शुरू हो गई।
इस साइबर हमले के बाद सरकार की साइबर टीम पड़ताल में जुट गई है। बताया जा रहा है जल्द ही पूरा सिस्टम सुचारू कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में साइबर हमलों ने न सिर्फ आम नागरिकों को बल्कि सरकारी सिस्टम को भी अपना निशाना बनाया है। इसका एक उदाहरण तब आया जब हैकरों ने सुप्रीम कोर्ट के यूट्यूब चैनल को ही हैक कर लिया।
अब उत्तराखंड सरकार के विभागीय कामकाज पर बड़ा साइबर हमला हुआ है।