देहरादून में बिटकॉइन निवेश से जुड़ा बड़ा मामला, हेमंत शर्मा की करोड़ की संपत्ति हुई अटैच
ईडी ने देहरादून में बिटकॉइन निवेश से जुड़े एक मामले में आरेपी की 4 करोड़ 56 लाख रूपये की संपत्ति अटैच की है।
राजपुर निवासी हेमंत शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने लोगों का बिटकॉइन में करोड़ों का निवेश कराया। लेकिन बाद में कंपनी को बंद कर दिया। आरोपी के खिलाफ ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। ईडी इस मामले में अब दूसरे आरोपियों की संपत्तियों की जांच कर रही है।
ईडी के मुताबिक हेमंत शर्मा ने बीटीसी फंड डॉट इन नाम से वेबसाइट बनाई थी। इस पर प्रचार किया गया था कि इस वेबसाइट के माध्यम से बिटकॉइन में निवेश किया जाता है। इस पर उन्होंने मोटे लाभ दिये जाने की बात की थी। लोगों ने इसमें करोड़ों रुपये निवेश किये। जब लाभ की बारी आई तो ये वेबसाइट बंद कर दी गई। लोगों ने जब मामले में आवाज उठाई तो दिनेशपुर थाना पुलिस ने हेमंत शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मामले में जांच शुरू हुई तो ईडी ने इसका संज्ञान लेते हुए संपत्तियों की जांच शुरू कर दी।
करीब एक साल से ज्यादा समय से ईडी प्रकरण में जांच कर रही थी। इस बीच हेमंत शर्मा की चार अचल संपत्तियों को चिह्नित किया गया। इनकी अनुमानित कीमत करीब 4.56 करोड़ रुपये बताई गई है। ईडी ने इन सभी संपत्तियों को अटैच किया है। ईडी के अनुसार अभी अन्य आरोपियों की जांच चल रही है। जल्द उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है।