उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका, पार्टी के संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कांग्रेस छोड़ी
मेयर टिकट न मिलने से नाराज चल रहे उत्तराखंड कांग्रेस के संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। जोशी ने कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को पत्र लिखकर पार्टी की तमाम जिम्मेदारियों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें कि मथुरा दत्त जोशी पिथौरागढ़ नगर निगम में अपनी पत्नी के लिये मेयर पद का टिकट चाह रहे थे मगर पार्टी ने उनकी मांग को ठुकरा दिया। इसके बाद उन्होंने मीडिया में अपनी नाराजगी जताई थी।
दो दिन पहले उन्होंने जय भारत टीवी से हुई बातचीत में भी कहा था कि वो जल्द ही कोई बम फोड़ने वाले हैं और उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है।
निकाय चुनाव के दौरान कांग्रेस के लिये ये बड़ा झटका है, क्योंकि मथुरा दत्त जोशी ईमानदार और अनुभवी नेता की छवि रखते हैं और इसीलिये पार्टी ने उन्हें संगठन उपाध्यक्ष का पद दिया था, जोकि अध्यक्ष के बाद दूसरा सबसे ताकतवर पद माना जाता है।
कांग्रेस छोड़ मथुरा दत्त जोशी क्या बीजेपी में जाएंगे या आगे क्या करेंगे इस पर उन्होंने अभी पत्ते नहीं खोले हैं।