Tuesday, April 16, 2024
उत्तराखंड

उत्तराखण्ड में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका, कर्नल अजय कोठियाल का आप से इस्तीफा

देहरादून- आम आदमी पार्टी के कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार ‘आप’ से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे के बाद राजीनीति गलियारों में हलचल मच गई है। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव 2022 में कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर चुनावी मैदान में उतारा था। कोठियाल ने गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, और वह हार गए थे। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड में चुनावी प्रचार में कर्नल कोठियाल की सीएम केजरीवाल से नजदीकियां चर्चा का विषय रहीं। पार्टी से इस्तीफे के बाद अब गई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। कर्नल कोठियाल का कहना है कि युवाओं, पूर्व सैनिकों की भावना को देखते हुए उन्होंने इस्तीफा दिया है। लेकिन, सूत्रों की बात मानें तो पार्टी के अंदर उन्हें साइडलाइन करने से वह काफी नाराज चल रहे थे। आप ने हाल ही में प्रदेश की अध्यक्ष की जिम्मेदारी दीपक बाली को सौंपी थी। बाली के अधयक्ष पद की कुर्सी संभालने के साथ ही आप में रार शुरू हो गई थी। अध्यक्ष की ताजपोशी समारोह में कर्नल कोठियाल नजर नहीं आए थे। समारोह से नदारद होने पर कोठियाल से नाराजगी बात को सीरे से खारिज करते हुए कहा था कि वह स्वास्थ्य कारणों की वजह से शामिल नहीं हो सके। आप ने काशीपुर निवासी दीपक बाली को अपना नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। गत दिनों देहरादून में इसकी घोषणा के समय पार्टी के सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल नदारद रहे थे। जबकि कोठियाल इस दिन देहरादून में ही थे। उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर तक नए अध्यक्ष को बधाई नहीं दी गई थी।  विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी का कोई भी प्रत्याशी अपनी जीत दर्ज नहीं कर पाया था। सीएम केजरीवाल के मुफ्त बिजली योजना सहित कई चुनावी वादों के बावजूद भी आप चुनाव में खाता भी नहीं खोल पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *