लखनऊ में सुबह-सुबह बड़ा हादसा, बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस में लगी आग, जिंदा जले पांच यात्री, कई घायल
बिहार से दिल्ली जा रही बस में आग लगने से दो बच्चों समेत पांच लोग जिंदा जल गए। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। ड्राइवर और कंडक्टर आग लगने के बाद बस से कूदकर भाग गए।
मंजर इतना भयावह था कि आग लगी बस लगभग एक किलोमीटर तक दौड़ती रही। इस हादसे में मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले हैं।
ये हादसा लखनऊ के किसान पथ पर आज सुबह उस वक्त हुआ जब चलती बस में आग लग गई।
बस में बैठे यात्रियों को पुलिस और आम लोगों की मदद से कांच को तोड़कर बाहर निकाला गया। दमकल की गाड़ियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। जब दमकलकर्मी बस के अंदर गए तो वहां पांच लोगों के शव मिले। आग की लपटों से झुलसे यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।