Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडदेहरादूनराज्य

किसकी गलती से गिरा देहरादून थानो रोड का भोपालपानी पुल, पुल की गुणवत्ता पर उठे सवाल

थानो रोड पर जिस भोपालपानी पुल की एप्रोच रोड पर 13 दिसंबर की रात को दरार दिखाई दी थी, अब वह पूरा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। इससे वर्ष 2018 में बने महज साढ़े चार साल पुराने पुल की गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल खड़े होने लगे हैं। एप्रोच रोड ध्वस्त हो जाने के बाद पुल पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद कर दी गई है। अब तक दरार वाले भाग पर बैरिकेडिंग लगाकर शेष भाग से वाहन गुजारे जा रहे थे। पुल से वाहनों की आवाजाही बंद किए जाने के बाद अब यातायात के लिए सर्विस रोड से सटे कच्चे मार्ग को तैयार किया जा रहा है। पूर्व में उभरी दरार के मुताबिक एप्रोच रोड की मरम्मत के लिए दो विकल्पों पर मंथन किया जा रहा था। हालांकि, अब एप्रोच रोड का बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो जाने के बाद नए सिरे से निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए कंसल्टेंट की नियुक्ति के साथ ही आइआइटी रुड़की के विशेषज्ञों से भी सलाह ली जाएगी।

video: किसकी गलती से गिरा Dehradun Thano रोड का भोपालपानी पुल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *