Thursday, April 25, 2024
उत्तराखंडचमोलीदेहरादूनराजनीतिराज्यराष्ट्रीयस्पेशलहरिद्वार

अग्निपथ  योजना के विरोध में आज भारत बंद का ऐलान, इंटरनेट पर प्रसारित इस सन्देश के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट

सोमवार को इंटरनेट में प्रसारित हो रहे “भारत बंद” के सन्देश को लेकर उत्तराखंड की पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। प्रदेशभर में रेलवे स्टेशन, बस अड्डों समेत अनेक संवेधनशील स्थानों की सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिस महानिर्देशक अशोक कुमार ने सभी जिला के प्रभारियों को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि भारत बंद की पोस्ट और राजनीतक दलों के प्रदर्शन को देखते हुए नगर को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बन तैनात कर दिया है। सभी मार्गों में पेट्रोलिंग की जा रही है। अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं का प्रदर्शन और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पुलिस ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि प्रदर्शन के लिए पुलिस ने इजाजत नहीं दी है उधर योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर आरपीएफ (रेलवे पुलिस फोर्स) और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) के जवानों को तैनात कर दिया गया है। स्टेशन पर हाई अलर्ट जारी कर अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। साथ ही हर आने जाने वाले यात्रियों पर नजर रखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *