जीत के बाद भावुक हुये भगवत मान, मां ने लगाया गले
पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान और उनकी मां हरपाल कौर की जीत के बाद भावुक तस्वीरें सामने आई हैं। भगवंत मान ने संगरूर में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का अभिवादन भी किया और कहा कि पंजाब में अब हमारी बारी है। भगवंत मान ने लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि मैं सारे पंजाबियों का सीएम बनूंगा। अब पंजाब में बेरोजगारी की फिक्र की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बड़े बादल साहिब हारे हैं, सुखबीर जलालाबाद से हारे हैं, कैप्टन पटियाला से हारे हैं, सिद्धू और मजीठिया भी हारे हैं, चन्नी दोनों सीटों पर हारे हैं। आम आदमी पार्टी ने पंजाब में जीत हासिल की है।
वहीं कप्तान अमरिंदर सिंह ने अपनी हार स्वीकार करते हुए ट्वीट करके कहा कि मैं पूरी विनम्रता के साथ लोगों के फैसले को स्वीकार करता हूं। लोकतंत्र की जीत हुई है। पंजाबियों ने सांप्रदायिक और जातिगत रेखाओं से ऊपर उठकर और मतदान करके पंजाबियत की सच्ची भावना दिखाई है। आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद पिछले साल सितंबर में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाई थी। कैप्टन ने इस बार भाजपा के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा है।