शपथ से पहले योगी आदित्यनाथ ने लिया संतो का आर्शीवाद
देहरादून – 25 मार्च को योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम पद की शपथ लेंगे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ से संतों का आर्शीवाद लिया है। बुधवार को योगी आदित्यनाथ को देहरादून में उत्तराखण्ड सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की। इस दौरान समारोह में हरिद्वार से तमाम बड़े संत भी पहुंचे।
इस दौरान योगी आदित्य नाथ ने संतों के लिये बनाये गये अगल मंच पर पहुंचकर उनका आर्शीवाद लिया। संतों ने योगी आदित्यनाथ को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इससे पहले जैसे ही योगी आदित्य नाथ मंच पर पहुंचे भीड़ में योगी-योगी के नारे लगने लगे। संतों के मंच पर भी योगी की एंट्री का जबर्दस्त असर देखने को मिला। संतों ने हाथ उठाकर योगी आदित्य नाथ का स्वागत किया। शपथ ग्रहण समारोह खत्म होती ही योगी मंच से उतरे और सीधे संतों के बीच जा पहुंचे। जिससे सतों में खासा उत्साह देखा गया। एक सन्यासी का संतों के बीच जाकर उनका आर्शीवाद लेना यहां मौजूद लोगों को खासा भाया।