चुनाव से पहले महिलाओं ने बीजेपी के इस जुझारू नेता पर लगाई मुहर, पीएम से प्रत्याशी बनाने की मांग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिथौरागढ़ में हुई हालिया जनसभा में कहा था कि उत्तराखंड के लोग मुझे हर छोटी-बड़ी बात पर पत्र लिखते हैं, जनता का ये भरोसा उन्हें बेहद अच्छा लगता है। ऐसा ही एक और पत्र कुमाउं की महिलाओं ने फिर पीएम नरेन्द्र मोदी को लिख दिया है। और इस पत्र में महिलाओं ने पीएम से बड़ी उम्मीद के साथ एक आग्रह किया है। दिलचस्प ये है कि आधी आबादी द्वारा लिखा गया ये पत्र इस बार किसी समस्या को लेकर नहीं है बल्कि लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार लोकसभा चुनाव में अपने पंसद के प्रत्याशी को लाने पर आधारित है।
लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही भाजपा-कांग्रेस में टिकटों को लेकर नये और पुराने दावेदार भी सामने आते जा रहे हैं। इस बीच नैनीताल लोकसभा सीट पर कुछ ऐसा हुआ है जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। दरअसल हल्द्वानी में महिला उत्थान और समाजसेवा के लिये कार्य करने वाली आकृति सोसाइटी ने लोकसभा प्रत्याशी के लिये पीएम नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। क्षेत्र में हजारों महिलाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली इस संस्था ने गदरपुर से भाजपा विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के नाम पर दावेदारी पेश कर सभी को चौंका दिया है। नवरात्र के मौके पर हल्द्वानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आकृति सोसाइटी ने अरविंद पांडे को आगामी लोकसभा चुनाव में नैनीताल सीट से बीजेपी का प्रत्याशी बनाये जाने की मांग की है। और इसके लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दो पेज का पत्र भेजा गया है। इस पत्र में महिलाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों को गिनाते हुये पीएम से आग्रह किया है कि वे पांडे को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाएं और ऐसा होता है तो अरविंद पांडे नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे। आकृति सोसाइटी की महिलाओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे द्वारा एनसीईआरटी लागू करने, राज्य में अंग्रेजी माध्यम के अटल उत्कृष्ट विद्यालय बनाने, पंचायतों में जनसंख्या निवारण कानून लागू करने, उत्तराखंड क्रिकेट को बीसीसीआई की मान्यता दिलाने समेत दर्जनों कार्यों को गिनाया है। सोसाइटी की महिलाओं ने पीएम से अपील की है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हुये इस बार लोकसभा चुनावों में गदरपुर विधायक अरविंद पांडे को बीजेपी का प्रत्याशी घोषित करें। हल्द्वानी में महिलाओं द्वारा अरविंद पांडे के नाम की दावेदारी के बाद नैनीताल-उधमसिंह नगर की राजनीति में हलचल बढ़ गई है। ये बेहद दिलचस्प है कि अभी तक खुद अरविंद पांडे ने टिकट की दावेदारी नहीं की है मगर क्षेत्र की महिलाओं ने उनके नाम पर पहले ही अपना समर्थन पेश कर दिया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि पीएम मोदी महिलाओं के इस पत्र का क्या जवाब देते हैं, क्या वो नैनीताल लोकसभा सीट की महिलाओं की अपील को स्वीकार करेंगे?