Thursday, June 12, 2025
उत्तराखंड

डब्यू से पहले अभिमन्यु के ग्राउंड में रनों का तूफान, महिपाल लोमरोर ने ठोका तिहरा शतक

आईपीएल में पूर्व आरसीबी खिलाड़ी महिपाल लोम रोर ने रणजी ट्रॉफी एलीट मैच के दौरान बल्ले से विस्फोटक पारी खेली है। राजस्थान की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने उत्तराखंड के खिलाफ तिहरा शतक ठोककर खलबली मचा दी है। लोमरोर का ये तूफान देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट ग्राउंड में आया। जहां रणजी ट्रॉफी एलीट के मैच चल रहे हैं।
राजस्थान का मुकाबला उत्तरांखेड के बीच देहरादून में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का उत्तराखंड की टीम ने फैसला किया। इस दौरान राजस्थान के अभिजीत तोमर और राम मोहन ओपनिंग करने आए। अभिजीत के बल्ले से 20 रन निकले, जबकि महिपाल ने उनके आउट होने के बाद टीम की पारी संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
महिपाल लोमरोर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तिहरा शतक भी लगाया। कार्तिक शर्मा के साथ उन्होंने शतकीय साझेदारी भी निभाई। लोमरोर ने राजस्थान की पारी के दौरान 360 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 25 चौके और 13 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन बनाए।
आपको बता दें कि जिस ग्राउंड में महिपाल लोमरोर ने तिहरा शतक जड़ा है वो भारतीय टेस्ट टीम के हिस्सा अभिमन्यु ईश्वरन के नाम पर उनके पिता द्वारा बनाया गया ग्राउंड हैं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत टीम में बतौर ओपनर अभिमन्यु अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन उनके मैदान में रनों का तूफान पहले ही आ चुका है।
आईपीएल में वह आरसीबी की टीम का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया। अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक 10 दिन पहले उन्होंने तिहरा शतक जड़कर हर किसी का ध्यान खींच लिया है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि आरसीबी की टीम भी उन्हें आईपीएल 2025 के लिए खरीदने में दिलचस्पी दिखा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *