विराट कोहली को 100वें टेस्ट से पहले बीसीसीआई का सम्मान, अनुष्का शर्मा भी रहीं मौजूद
आज से भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है। पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है। जबकि दूसरा मुकाबला बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली के करियर का स्वर्णिम पल लेकर आया है क्योंकि आज विराट कोहली अपने करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं, बीसीसीआई ने मैच शुरू होने से पहले सेलिब्रेट किया है। मैच से पहले उन्हें ये उपलब्धि हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस मौके पर विराट कोहली को टीम इंडिया की बैगी ब्लू कैप से नवाज़ा। वहीं पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद रहीं। आपको बता दें कि किंग कोहली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2011 से की थी। पिछले 99 मैचों में विराट कोहली ने 50 की ऊपर की औसत से बल्लेबाज़ी करते हुए 7962 रन बनाए हैं। जिसमे विराट कोहली के 28 अर्धशतक और 27 शतक मौजूद है। वहीं सचिन तेंदुलकर के बाद राहुल द्रविड़ भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। जबकि विराट कोहली भी भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12 खिलाड़ी में शामिल हो गए हैं।