गैर हिंदुओं की एंट्री पर बैन! केदारघाटी के कई गांवों लगे पोस्टर
उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले में कई गांवों में गैर हिन्दू और रोहिंग्या मुसलमानों के गांव में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने के बोर्ड लगाए गए हैं.
जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बाबा केदारनाथ से पहले फाटा के पास कुछ ग्रामसभाओं में इस तरह के पोस्टर देखे गए हैं, जिन पर लिखा है कि यहां गैर हिन्दू और मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी है।
आपको बता दें कि ये पोस्टर केदारघाटी के न्यालसू, रविग्राम, शेरसी जैसे गांवों में लगाये गये थे।
इन पोस्टर के जरिए चेतावनी दी गई है कि गैर हिन्दू, रोहिंग्या मुसलमानों और फेरी वालों का गांव में व्यापार करना, घूमना वर्जित है. अगर गांव में कही भी मिलता है तो दंडात्मक व कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पोस्टर के नीचे उस ग्राम सभा का नाम भी लिखा गया है।
ये पोस्टर इन गांवों के लोगों के द्वारा ही लगाए गए हैं. जिसके बाद कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. सवाल ये भी उठ रहे हैं कि किन वजहों से स्थानीय लोगों ने इस तरह के पोस्टर लगाए हैं.
बताया जा रहा है कुछ समय पहले यहां चूड़ी बेचने वाली कुछ महिलाओं का स्थानीय महिलाओं से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में इसे लेकर गुस्सा है।
इन पोस्टरों के लगते ही हड़कंप मच गया। हालांकि आनन फानन में प्रशासन ने मौके पर टीमें भेंजी और पोस्टर हटा दिये गये।