बदरीनाथ धाम के कपाट आज शनिवार को दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद होने जा रहे हैं । जिसको लेकर बदरीनाथ धाम को गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। साथ ही बाबा बद्री विशाल के दर्शन को हज़ारो की संख्या मे श्रद्धांलु धाम पहुंच रहे हैं । आपको बता दे की चार धामो मे केदारनाथ,गंगोत्री यमुनोटरी के कपाट पहले ही बंद हो चुके हैं। अब आज दोपहर 3 बजकर 35मिनट पर बद्रीनाथ धाम के कपाट भी रीती रिवाज़ के साथ बंद किये जायँगे। बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार को गेंदे के फूलों से सजाया गया है। शुक्रवार को पंच पूजाओं के चौथे दिन माता लक्ष्मी का आह्वान कर पूजन संपन्न की गयी। इसके साथ ही आज माता लक्ष्मी की प्रतिमा को बदरीनाथ धाम के गर्भगृह में प्रतिष्ठापित किया जायेगा और उद्धव व कुबेर जी की प्रतिमा को मंदिर परिसर में लाया जाएगा।
बता दें कि चार धाम के प्रमुख मंदिरों के कपाट केवल 06 माह के लिए खोले जाते हैं। इन धाम के कपाट गर्मियों के प्रारंभ के समय अप्रैल के अंत या मई के प्रारंभ में खोले जाते हैं और इनको नवबंर में बंद कर दिया जाता है।