-
बृहस्वतिवार सुबह विधि-विधान के साथ बंद हुए बाबा केदार के कपाट,
-
कपाट बंद होने से पहले बाबा केदार के दर्शनों को लेकर श्रद्धालुओं का लगा तांता
-
छह माह ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में होगी बाबा केदार की पूजा
Kedarnath Dham : केदारनाथ धाम के कपाट भैया दूज के अवसर पर सुबह विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद किये गए, इस दौरान मंदिर परिसर में भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। सुबह तीन बजे से दर्शन शुरू हो गए थे। बाबा केदार के कपाट बंद होने से पहले इस बार भक्तों को एक खास मौका मिला, जिसे देखकर भोलेनाथ भक्त खुशी से झूम उठे। सुबह साढ़े आठ बजे सेना की भक्तिमय बैंड धुनों के साथ बाबा की पंचमुखी विग्रह उत्सव मूर्ति यात्रा विभिन्न पड़ावों से के लिेए निकली।
Kedarnath Dham : छह महीने शीतकाल में केदारनाथ की पूजा अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी
अब छह महीने शीतकाल में केदारनाथ की पूजा अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी। सेना के बैंडों की मधुर धुनों के बीच हजारों भक्तों ने बाबा केदार के जयकारों के साथ डोली यात्रा को लेकर गौरीकुंड के लिए प्रस्थान किया। डोली पैदल यात्रा के प्रथम दिन आज रामपुर पहुंचेगी। जबकि इसके बाद गुप्तकाशी और फिर ऊखीमठ पहुंचेगी जहां बाबा की उत्सव डोली को मंदिर में विराजमान किया जाएगा।