बर्फानी हो गये बाबा केदार, जून के महीने में पहली बार हुई केदारनाथ में बर्फबारी
मौसम का चक्र कुछ ऐसा बदला है कि पहाड़ों में जून के महीने में भी बर्फबारी हो रही है।
तस्वीरें केदारनाथ धाम से सामने आई हैं। जहां इस बार बाबा केदार जून के महीने में मानो बाबा बर्फानी हो गये।
केदारनाथ में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। गर्मी के इस मौसम में अमूमन केदारनाथ में बारिष या ओलावृश्टि देखी जाती है मगर इस बार जमकर बर्फ गिर रही है।
अचानक हुई बर्फबारी के बाद केदारनाथ में कड़ाके की ठंड लौट आई है।
वहीं हेमकुंड साहिब का मौसम भी बदला हुआ है। यहां इस सीजन तीसरा हिमपात हुआ है। पिछली बार हुई बर्फ यहां अभी पिघली भी नहीं है ऐसे में उपर से फिर हिमपात षुरू हो गया है।