दिल्ली- 26 महीने से सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और रामपुर से विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है। आजम खान को 89वें केस में अंतरिम जमानत मिली है। इससे पहले 88 केस में पहले ही उन्हें अंतरिम जमानत मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह की अवधि के भीतर संबंधित अदालत के समक्ष नियमित जमानत के लिए आवेदन करने की स्वतंत्रता दी। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सक्षम अदालत द्वारा नियमित जमानत का फैसला होने तक अंतरिम जमानत जारी रहेगी। इससे माना जा रहा है कि नियमित जमानत याचिका पर फैसला आने के बाद ही आजम जेल से बाहर आ पाएंगे। आजम खां के वकीलों ने रामपुर कोर्ट में जमानत के कागज दाखिल करने की तैयारी शुरू कर दी है और कल जमानत के काजग कोर्ट में दायर कर दिये जाएंगे। माना जा रहा है कि जल्द ही आजम खां जेल से बाहर होंगे। आज जैसे ही आजम खान की जमानत की खबर सामने आई उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रामपुर में समर्थकों ने आजम खां के स्वागत की तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। आजम खान फरवरी 2020 से सीतापुर की जेल में बंद हैं। उनके जेल जाने के बाद से यूपी की राजनीति काफी गरमाई। उनकी जेल यात्रा के दौरान अखिलेश यादव के साथ उनकी तल्खी भी सामने आई और अब यह भी माना जा रहा है कि जेल से बाहर आने के बाद आजम खां समाजवादी पार्टी को छोड़ कोई नई पार्टी खड़ी कर सकते हैं।