उत्तराखंड में एवलॉन्च का अलर्ट, सीएम धामी ने अधिकारियों को दिये सतर्क रहने के आदेश
रक्षा भू-सूचना विज्ञान अनुसंधान प्रतिष्ठान यानी डीजीआरई ने उत्तराखंड में चमोली जिले में एवलॉन्च की आशंका जताई है।
जी हां, एवलॉन्च को लेकर डीजीआरई ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। ये एवलॉन्च चमोली जिले के हिमालयी क्षेत्र में मौजूद हजारों ग्लेशियर में देखने को मिल सकते हैं। उच्च हिमालय क्षेत्रों में बर्फबारी होने के दौरान ग्लेशियर पर हिमस्खलन की घटनाएं होती हैं, जिसे एक सामान्य प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है। लेकिन इससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है।
इधर मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है, इससे राज्य में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने जा रहा है। लिहाजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन हालातों से निपटने के लिये एक उच्च स्तरीय बैठक ली है और अधिकारियों बारिश, शीतलहर, बर्फबारी या एवलॉन्च के बाद बिगड़ने वाले हालातों से निपटने के आदेश दिये हैं।
आपको बता दें कि बीते दो दिन यानी 27 और 28 दिसंबर को राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुई है, लिहाजा अब खतरा एवलॉन्च का बन रहा है। सरकार ने बर्फबारी वाले स्थानों में आने वाले पर्यटकों को भी एहतियात बरतने को कहा है।