1 से 2 लाख में नक्शे पास करता है प्राधिकरण, हल्द्वानी के मेयर गजराज बिष्ट का सनसनीखेज खुलासा
हल्द्वानी नगर निगम के मेयर गजराज बिष्ट ने जिला प्राधिकरण में बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। सांसद अजय भट्ट की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के दौरान गजराज बिष्ट ने जिला प्राधिकरण की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुये गंभीर अरोप लगाये हैं। यहां तक कि गजराज बिष्ट ने 1 से 2 लाख रूपये लेकर लोगों के नक्शे पास करने का भी आरोप लगाया है।
गजराज बिष्ट के इन आरोपों के बाद सांसद अजय भट्ट ने डीएम नैनीताल से इस संबंध में बात करने की बात कही।