ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रहे टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार वापसी की है। जडेजा ने गुरुवार को मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और मैट रेनशॉ सहित कुल 5 विकेट लिए। अब खबर सामने आ रही है कि नागपुर टेस्ट के पहले दिन एक वायरल वीडियो में जडेजा मोहम्मद सिराज से एक क्रीम लेकर हाथों में लगाते दिखाई दिये। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे बॉल टेंपरिंग करार दिया। हालांकि इस पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोई शिकायत नहीं की। भारतीय टीम प्रबंधन आईसीसी मैच रेफरी एंडी पायक्राफ्ट को इस संबंध में सफाई दी है।
भारत ने इस घटना पर सफाई देते हुए कहा कि जडेजा ने गेंदबाजी करने वाले हाथ में पेन-रिलीफ क्रीम लगाई है। यह घटना तब की है जब ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक खेल के बाद जडेजा, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा औऱ टीम मैनेजर को वायरल हुई वीडियो क्लिप दिखाई गई।
रिपोर्ट के मुताबिक पायक्राफ्ट भारतीय टीम को घटना की जानकारी देना चाहते थे। हालांकि इस घटना पर जडेजा पर कोई जुर्माना नहीं लगा है। भारतीय टीम प्रबंधन इस पर सफाई देते हुए मामला शांत कर दिया है। गुरुवार को हुए टेस्ट मैच में जडेजा ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया को ड्राइविंग सीट पर ला दिया है।
गौरतलब है कि भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इसके तहत दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इसका पहला मुकाबला गुरुवार को नागपुर में शुरु हुआ।