ट्रक वाले को धमकाते प्रणव चैंपियन का ऑडियो वायरल, खुद का बताया मंत्री
खानपुर से पूर्व विधायक भाजपा नेता प्रणव चैंपियन फिर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो किसी डंपर वाले को धमकाते सुनाई दे रहे हैं। इस दौरान प्रणव चैंपियन खुद को मंत्री और राजा बताकर ट्रक वाले को भद्दी भद्दी गालियां दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि सड़क से गुजरते वक्त दो डंपर चैंपियन के काफिले के पास से गुजरे तब उनकी काफिले की एक गाड़ी डंपर से भिड़ते भिड़ते बची। जिससे चैंपियन गुस्से में आ गये।
आपको बता दें कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन खानपुर से पूर्व भाजपा विधायक रहे हैं। वर्तमान विधायक उमेश कुमार से उनकी जबर्दस्त अदावत रहती है, जिसको लेकर वो आये दिन कोई न कोई बयान देते रहते हैं। इस बार प्रणव चैंपियन की हनक का शिकार एक ट्रक चालक हुआ है।