एनएसए अजीत डोभाल के घर में घुसपैठ की कोशिश, पुलिस ने शख्स बताया मानसिक रोगी
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के घर में एक शख्स ने घुसपैठ की कोशिश की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्ध गाड़ी के साथ अजीत डोभाल की कोठी में घुसने की कोशिश कर रहा था। लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उससे रोक कर हिरासत में ले लिया। जांच करने के बाद संदिग्ध मानसिक रूप से परेशान लग रहा है। फिलहाल पूछताछ अभी जारी है। पुलिस के मुताबिक पकड़े जाने के बाद वह कुछ बड़बड़ा रहा था। वह कह रहा था कि उसकी बॉडी में किसी ने चिप लगा दिया है और उसे रिमोट से कंट्रोल किया जा रहा है। हालांकि, जांच में उसकी बॉडी से कोई चिप नहीं मिला है। बता दें कि हिरासत में लिया गया शख्स कर्नाटक के बेंगलुरु का रहने वाला है। दिल्ली पुलिस की एंटी टेरर यूनिट, स्पेशल सेल उस शख्स से पूछताछ कर रही है। पिछले साल फरवरी में जैश के आतंकी के पास से डोभाल के दफ्तर के रेकी का वीडियो मिला था। जिसके बाद डोभाल की सुरक्षा को और बढ़ा दी गई थी।