Tuesday, April 29, 2025
राष्ट्रीय

हिजाब विवाद में याचिका दायर करने वाली छात्रा के परिवार पर हमला, जानिए पूरा मामला

कर्नाटक का हिजाब विवाद बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कर्नाटक में इस मामले पर याचिका दायर करने वाली छात्रा के परिवार पर हमले की बात सामने आयी है। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया है कि देर रात को उनके होटल पर लोगों ने हमला किया है। उनके अनुसार सोमवार को उडुपी जिले के मालपे में कथित तौर पर हमलावरों ने देर रात उनके होटल को निशाना बनाया है।

इस बात की जानकारी छात्रा हाजरा शिफा ने भी ट्वीट करके दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि “मेरे भाई पर भीड़ ने बेरहमी से हमला सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि कि मैं अपने हिजाब के लिए खड़ी हूं। जो मेरा अधिकार है। हमारी संपत्ति को भी बर्बाद कर दिया, क्यों? क्या मैं अपना हक़ नहीं मांग सकती? उनका अगला शिकार कौन होगा? मैं संघ परिवार के गुंडों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती हूं।” छात्रा हाजरा ने ट्विटर पर उडप्पी पुलिस को टैग करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि सोमवार को यूपी के वाराणसी में गर्ल्स कॉलेज के बाहर भी छात्राओं को हिजाब में स्कूल में प्रवेश देने को लेकर कुछ लोगों ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया था। दूसरी तरफ़ बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या हो जाने के बाद कर्नाटक के कई इलाकों में तनाव बना हुआ है। इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं राज्य के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने बताया है कि आरोपी स्थानीय ही हैं। वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ता की हत्या के मामले पर राजनीतिक बयानबाजी भी जमकर चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *