कहीं पैसा तो कहीं शराब बंटती दिखी, हल्द्वानी और अल्मोड़ा के वीडियो वायरल
निकाय चुनाव के तहत आज प्रदेशभर में वोटिंग हो रही है। इधर वोटिंग से पहले आखिरी रात को प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। इस दौरान ऐसे कई वीडियो सामने आये हैं जिसमें लोगों ने पैसे और शराब बांटने के आरोप लगाया है।
ये वीडियो अल्मोड़ा का है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा यहां पैसे बांटे जा रहे थे। इस दौरान यहां मौजूद लोगों ने इस शख्स को रंगेहाथों पकड़ने का दावा किया।
दूसरी तस्वीर हल्द्वानी की है, जहां एक वाहन में शराब की कई पेटिंया बरामद की गई हैं। इस दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित जोशी भी मौके पर पहुंच गये। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गाड़ी भाजपा के ओबीसी मोर्चे के जिला अध्यक्ष है, जिसमें लोगों को शराब बांटी जा रही है।