पत्रकारों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन, हल्द्वानी में डीजी सूचना बंशीधर तिवारी से मिले पत्रकार
सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बीते दिनों एक दिवसीय दौरे के दौरान हल्द्वानी में पत्रकारों से संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे अब हर महीने हल्द्वानी स्थित सूचना विभाग के कार्यालय में पत्रकारों से मुलाकात करेंगे, ताकि उनकी समस्याओं को सुनकर तत्काल समाधान किया जा सके। बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के कल्याण कोष की राशि को 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया और कहा कि वे मान्यता की नियमावली में संशोधन भी करेंगे।
पत्रकारों ने उनके प्रति आभार व्यक्त करते हुए भरोसा जताया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द होगा। बंशीधर तिवारी ने संवाद के दौरान पत्रकारों से आग्रह किया कि वे अपनी समस्याएं खुलकर साझा करें ताकि उन्हें उचित प्राथमिकता दी जा सके। इस संवाद के माध्यम से उन्होंने पत्रकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया।
इस दौरान बात आई कि इन दिनों चैनल की आईडियां लगातार बढ़ती जा रही हैं, खासकर वीआईपी दौरे में बेहिसाब पत्रकार पहुंच रहे हैं, जिस पर डीजी सूचना ने कहा कि असल में काम करने वाले पत्रकारों को संरक्षण मिलेगा, सरकार सोशल मीडिया को लेकर भी पॉलिसी बना रही है। ताकि काम करने वाले पत्रकारों के हितों की रक्षा हो सके।